मतदाता दिवस आज, जुड़वाएं नाम

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का रविवार को अंतिम मौका है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (9 मार्च के) अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ तैनात किये जा रहे हैं. सूची में नाम देखने के लिए मतदान केंद्र पर वोटर लिस्ट भी लगा रहेगा. नाम जुड़वाने, हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 9:18 AM

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का रविवार को अंतिम मौका है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (9 मार्च के) अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ तैनात किये जा रहे हैं. सूची में नाम देखने के लिए मतदान केंद्र पर वोटर लिस्ट भी लगा रहेगा. नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए बूथ पर सभी फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे.

नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-छह, नाम हटाने के लिए प्रपत्र-सात व संशोधन के लिए प्रपत्र-आठ भरा जा सकता है. अशिक्षित लोगों को जानकारी देने के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वे उन्हें वोटर लिस्ट पढ़ कर बतायेंगे. ताकि उन्हें सूची में नाम दर्ज होने या न होने की जानकारी मिल सके.

सूची में नाम जुड़वाने वाले लोगों को अपने साथ आवासीय प्रमाण पत्र के साथ दो फोटो ले जाना होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कुमार ने नाम जुड़वाने के लिए आये आवेदन की सत्यापन पूरा कर शीघ्र नाम जोड़ने का निर्देश दिया है. 20 मार्च तक हर हाल में प्राप्त आवेदक का नाम सूची में जोड़ देने को कहा गया है.

सभी बीडीओ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र पर राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए को नियुक्त करेंगे. मतदाता दिवस के दिन बूथ की गतिविधि का निगरानी करने को कहा गया है.

माता-पिता को दिलायेंगे संकल्प
मतदाताता दिवस के अवसर पर प्राथमिक व मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सभी विद्यालयों में सामाजिक विषयों मसलन साक्षरता, नशा मुक्ति व दहेज उन्मूलन विषय पर नाटक मंचन किया जायेगा. इस अवसर पर बच्चे अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए संकल्प दिलायेंगे. इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रधानाध्यापक को इस बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है. कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी होगी.

Next Article

Exit mobile version