मंगल पांडेय को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर : मंगल पांडेय के 160वीं बलिदान दिवस पर नागरिक मोरचा की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. मोरचा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने मंगल पांडेय बचपन से ही क्रांतिकारी विचार में रहे और अंगरेजों के अत्याचार का जमकर विरोध किया. यही कारण है कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अमर शहीद मंगल पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:20 AM

मुजफ्फरपुर : मंगल पांडेय के 160वीं बलिदान दिवस पर नागरिक मोरचा की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. मोरचा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने मंगल पांडेय बचपन से ही क्रांतिकारी विचार में रहे और अंगरेजों के अत्याचार का जमकर विरोध किया. यही कारण है कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अमर शहीद मंगल पांडेय का नाम अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश तुलस्यान, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, आलोक अभिषेक, कुदंन कुमार सिंह, केशव कुमार मिश्र, नागेंद्र नाथ ओझा आदि मौजूद थे.

इधर, राष्ट्रवादी विचार मंच ने भी कोल्हुआ चौक पर शहादत दिवस मना श्रद्धांजलि दी. इसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक गौरव भारद्वाज ने की. मौके पर ऋषभ तिवारी, सौरभ तिवारी, अजीत ओझा, कृष्ण कुमार, कृति श्रीवास्तव, अनमोल वर्मा, विकास चौबे, मनोज राय, सोनू साह, अमित पांडेय, शुभम भगत, सुधांशु सहनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version