एंबीशन में 18 से शुरू होगी जेइइ एडवांस की तैयारी

मुजफ्फरपुर : एंबीशन इंस्टीट्यूट, कलमबाग चौक में जेइइ एडवांस की परीक्षा के लिए टेस्ट सीरिज व डिस्कशन क्लास 18 अप्रैल से शुरू होगा. सारे टेस्ट दिल्ली की कंपनी के सहयोग से कराए जाएंगे. इसके साथ ही 2017-19 के लिए बैच की शुरूआत 14 अप्रैल से बदले हुए पैटर्न पर एंबीशन के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:21 AM

मुजफ्फरपुर : एंबीशन इंस्टीट्यूट, कलमबाग चौक में जेइइ एडवांस की परीक्षा के लिए टेस्ट सीरिज व डिस्कशन क्लास 18 अप्रैल से शुरू होगा. सारे टेस्ट दिल्ली की कंपनी के सहयोग से कराए जाएंगे. इसके साथ ही 2017-19 के लिए बैच की शुरूआत 14 अप्रैल से बदले हुए पैटर्न पर एंबीशन के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर शाखा में होगी.

प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि जेइइ एडवांस के प्रश्न मेन की तुलना में जटिल होते हैं. अधिकांश प्रश्न में एक से अधिक टॉपिक का समावेश होता है. डिस्कशन क्ला के लिए अनुभवी शिक्षक लगाए गए हैं. इसमें डॉ शशि शंकर, नंद किशोर गुप्ता, पीके सिंह, संतोष सिंह, एच लाल, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रफुल्ल कुमार, दिगवेंदर कुमार, रमेश कुमार, डॉ एम कुमार छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे. बताया कि एंबीशन के शिक्षक समूह कड़ी मेहनत के बाद ऐसे प्रश्नों का चयन किए है, जिससे कम समय में एडवांस की तैयारी कराई जा सके.

Next Article

Exit mobile version