पुत्री से दुष्कर्म का प्रयास कलयुगी पिता ने रिश्ते को किया शर्मशार

मुजफ्फरपुर : पियर थाने के हत्था ओपी क्षेत्र स्थित एक गांव में कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना सात अप्रैल की बतायी गयी है़ घटना के बाद पीड़िता अपनी बूढ़ी नानी के साथ महिला थाने पहुंच अपने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस प्राथमिकी के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:04 AM

मुजफ्फरपुर : पियर थाने के हत्था ओपी क्षेत्र स्थित एक गांव में कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना सात अप्रैल की बतायी गयी है़ घटना के बाद पीड़िता अपनी बूढ़ी नानी के साथ महिला थाने पहुंच अपने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस प्राथमिकी के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपित अपना घर छोड़ कर फरार हो गया है़

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उसके पिता ने पांच साल पहले उसकी मां व उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था़ इसके बाद वह अपनी मां और दो छोटे भाई-बहनों के साथ पूसा रोड स्थित अपने ननिहाल में रहती थी़ एक साल बाद ही उसकी मां की बीमारी के कारण मौत हो गयी़ मां की मौत के बाद वह अपने दोनों छोटे भाई-बहनों के साथ अपने पिता के घर वापस लौट आयी व वहीं पर रहने लगी़ कुछ दिनों बाद उसके पिता ने दरभंगा जिले के फुलवरियां में दूसरी शादी कर ली़ शादी के कुछ समय बाद ही उसकी सौतेली मां अपने मायके गयी और फिर वहीं रहने लगी़
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि घटना वाली रात वह अपनी छोटी बहन के साथ घर के बरामदे में सोयी थी़ इस बीच उसका पिता वहां आ धमका. उसकी छोटी बहन को बिस्तर से हटा कर दूसरे बिस्तर पर रख दिया और खुद उसके साथ बिस्तर पर आकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा़ उसने विरोध किया, तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया़ शोर सुनकर उसकी छोटी बहन की नींद खुल गयी़ वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तो उसका पिता वहां से भाग निकला़ अगले ही दिन वह अपने भाई बहन को लेकर पूसा रोड स्थित अपने ननिहाल चली आयी़ फिर नानी को घटना की सूचना दी़ तो नानी को पुलिस ने शिकायत करने की बात कही़ इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है़ आरोपित पूर्व में भी दो बार उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है़
पियर थाने के हत्था ओपी स्थित एक गांव की घटना
पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपित की पहली पत्नी की संतान है पीड़िता
पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को कर रही छापेमारी

Next Article

Exit mobile version