ठेकेदार हत्याकांड में अंजनी के रिश्तेदारों पर भी नजर
मुजफ्फरपुर : ठेकेदार प्रणय कुमार उर्फ अतुल शाही हत्याकांड में पुलिस के रडार पर अंजनी ठाकुर के कई रिश्तेदार हैं. रविवार को अंजनी ठाकुर व उसके रिश्तेदारों की कुंडली खंगालने के लिए जिला पुलिस सोशल साइट्रस का भी सहारा ले रही है. खुफिया विभाग की मदद से जिला पुलिस लगातार अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी को […]
मुजफ्फरपुर : ठेकेदार प्रणय कुमार उर्फ अतुल शाही हत्याकांड में पुलिस के रडार पर अंजनी ठाकुर के कई रिश्तेदार हैं. रविवार को अंजनी ठाकुर व उसके रिश्तेदारों की कुंडली खंगालने के लिए जिला पुलिस सोशल साइट्रस का भी सहारा ले रही है. खुफिया विभाग की मदद से जिला पुलिस लगातार अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि ठेकेदार हत्याकांड में अंजनी ठाकुर ने अपने रिश्तेदारों की भी मदद ली है.
हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दीपक व अंजनी ठाकुर के भाई संजय के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अंजनी ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये अंजनी ठाकुर के भाई संजय पहले मिठनपुरा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर टेंपो चलाता था. उस वक्त अंजनी ठाकुर दिल्ली में था. जब दिल्ली से अंजनी ठाकुर लौटा था, तो यह बात शहर में फैल गयी कि अंजनी ठाकुर दिल्ली से एके- 47 लेकर लौटा है. इसकी सूचना उसके मकान मालिक को हो गयी, तो उसने अपने मकान से उसे निकाल दिया था. हालांकि, अंजनी ठाकुर व संजय का पिछले कई सालों से बात चित बंद होने की भी कही जा रही है. पुलिस संजय के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल कर अंजनी ठाकुर से उसके रिश्ते के बारे में जानकारी जुटा रही है. ठेकेदार अतुल शाही व प्रोपर्टी डिलर पिंटू हत्याकांड में अंजनी ठाकुर के चचेरे भाई माेनू का भी नाम उछला था. अब पुलिस मोनू का भी सुराग जुटाने के लिए मुसहरी थाने के रजवाड़ा गांव में लगातार छापेमारी कर रही है.
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में चल रही छापेमारी :
कुख्यात अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस समेत उत्तर बिहार के कई जिलों की पुलिस लगाता छापेमारी कर रही है. रविवार को भी आइजी सुनील कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने सकरा, मुसहरी, बंदरा, पियर व मिठनपुरा के साथ- साथ मोतिहारी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा व वैशाली में छापेमारी की, लेकिन देर शाम तक पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर पायी. आइजी लगातार विशेष टीम से संपर्क कर जानकारी ले रहे हैं.
मोतिहारी पुलिस लगातार शहर में कर रही कैंप : अंजनी ठाकुर व राकेश सिंह का सुराग जुटाने के लिए मोतिहारी पुलिस लगातार दूसरे दिन भी शहर में कैंप कर रही है. रविवार को मोतिहारी पुलिस ने मिठनपुरा पुलिस से संपर्क कर मोतिहारी पकड़ीदयाल में व्यवसायी की हत्या के बाद बरामद एके – 47 का खोखा से ठेकेदार अतुल हत्याकांड में बरामद खोखा को लेकर जांच के लिए एफएसएल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
संभवत: दोनों जगहों से बरामद एके- 47 के खोखा को जांच के लिए सोमवार को एफएसएल को सौंप दिया जायेगा. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर अंजनी ठाकुर के पास कहां से और किसने लाकर एके- 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार दिया था .
दीपक व संजय के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल रही पुलिस
अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी को रविवार को भी कई जिलों में छापा
गिरफ्तार दीपक व संजय से लगातार हो रही पूछताछ