21.19करोड़ गबन मामले में जांच को पहुंची आर्थिक अपराध की टीम
काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष से केस के बारे में की पूछताछ मुजफ्फरपुर : 21.19 करोड़ के धान घोटाला मामले की जांच के लिए सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई पटना के इंस्पेक्टर सामर्थ कुमार सोमवार को काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा से उन्होंने केस प्रगति रिपोर्ट मांगी. थानाध्यक्ष ने उन्हें बताया कि पूर्व में इस केस […]
काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष से केस के
बारे में की पूछताछ
मुजफ्फरपुर : 21.19 करोड़ के धान घोटाला मामले की जांच के लिए सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई पटना के इंस्पेक्टर सामर्थ कुमार सोमवार को काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा से उन्होंने केस प्रगति रिपोर्ट मांगी. थानाध्यक्ष ने उन्हें बताया कि पूर्व में इस केस की जांच अशोक महतो कर रहे थे. वर्तमान में अब विवि थानाध्यक्ष राम कुमार प्रसाद केस के आईओ है. उन्होंने आर्थिक अपराध की टीम में तुर्की में दर्ज मॉडर्न राईस मिल पर मामले की छानबीन कर रही है. उस केस को तत्कालीन एसएफसी के संजय प्रियदर्शी ने दर्ज कराई थी. लेकिन अगस्त माह में उन पर ही काजीमोहम्मदपुर थाने में एसएफसी के जिला प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.