घोटाले की फाइल जलाने की साजिश तो नहीं!

रिकॉर्ड रूम में रखी थी 2.60 करोड़ के घोटालों की फाइल मुजफ्फरपुर : प्रधान डाकघर के जिस रिकॉर्ड रूम के पास आग लगी थी, उसमें कई घोटालों की फाइलें रखी हुई थीं. इनमें मनरेगा घोटाले से लेकर कच्ची सराय डाकघर, कलेक्ट्रेट डाकघर घोटाला और कांटी रक्सा डाकघर में हुए घोटाले की फाइल रखी थी. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:31 AM

रिकॉर्ड रूम में रखी थी 2.60 करोड़ के घोटालों की फाइल

मुजफ्फरपुर : प्रधान डाकघर के जिस रिकॉर्ड रूम के पास आग लगी थी, उसमें कई घोटालों की फाइलें रखी हुई थीं. इनमें मनरेगा घोटाले से लेकर कच्ची सराय डाकघर, कलेक्ट्रेट डाकघर घोटाला और कांटी रक्सा डाकघर में हुए घोटाले की फाइल रखी थी. इन सभी घोटाले में डाकघर के आला अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक की संलिप्तता है. इन घोटाले में जिनके नाम सामने आये हैं, उन पर जांच चल रही है. लेकिन अभी तक उनकी संल्पिता की पुष्टि नहीं हुई है. इधर डाक विभाग के आला अधिकारी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि अगलगी में महत्वपूर्ण फाइल नहीं जली है. प्रवर डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार कहते हैं
कि अभी फाइलों का मिलान किया जा रहा है कि कोई महत्वपूर्ण फाइल जली है या नहीं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पोस्ट मास्टर से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिकॉर्ड रूम में चार डाकघरों में हुए दो करोड़ 60 लाख के घोटाले की फाइलें रखी हुई हैं. इनमें मनरेगा में हुए 80 लाख का घाेटाला, कलेक्ट्रेट डाकघर में 50 लाख घोटाला, कच्ची सराय डाकघर में 50 लाख घोटाला और कांटी रक्सा डाकघर में 50 लाख के घोटाले की फाइल शामिल है. इन सभी घोटाले में दो दर्जन से अधिक लोगों के नाम आये हैं. सूत्रों की मानें तो जिस रिकॉर्ड रूम के पास रखे कचरे व लकड़ी के टुकड़े में आग लगी है, उसमें स्वत: आग लगने का कोई कारण नहीं दिख रहा है. प्रवर डाक अधीक्षक भी मानते हैं कि वहां या तो किसी ने माचिस की तिल्ली जला कर फेंकी होगी, या फिर सिगरेट जला हुआ.
फेंक दिया गया होगा.

Next Article

Exit mobile version