मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां डीह गांव में शनिवार की रात शौच के लिए गयी एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपित गांव के ही दो युवक बताये जाते हैं. किशोरी के शोर मचाने पर युवकों ने उससे मारपीट भी की. बाद में जब लड़की व उसके पिता आरोपितों के घर शिकायत करने गये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इस मामले में किशोरी के पिता ने अहियापुर थाने में मो जाबिर, मो रफी, मो जवार, मो शमशाद व हमीदा खातून के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.
आवेदन में बताया गया है कि शनिवार की रात किशोरी घर के पीछे शौच के लिए जा रही थी. इसी बीच मो शमशाद व मो जाबिर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर दोनों युवक वहां से भाग निकले. किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जब इसकी शिकायत लेकर परिजन आरोपितों के घर पहुंचे, तो सभी लोगों ने मिल कर पीड़िता व उसके पिता की पिटाई कर दी. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.