मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर क्लब में डॉग लवर सोसाइटी की ओर से रविवार को डॉग शो का आयोजन किया गया. इसमें कई जिलों के लोगों ने अपने कुत्ते के साथ हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल डॉग शो का चैंपियन प्रिंस (ग्रेटडेन प्रजाति) बना.
यह समस्तीपुर जिले के छतौना निवासी जोको बाबू का कुत्ता है. दूसरे स्थान पर मोतिहारी के मोहित का ‘जंबो’ (बुल मेसचीफ) रहा. वहीं, तीसरा स्थान प्रमोद कुमार का ‘टवीटी’ (लैब), चौथा स्थान पीयूष का ‘शक्ति’ (लाशा एप्सो) व पांचवां स्थान ज्ञान भूषण का ‘ट्रैफल’ (गोल्डेन रिट्रीवर) ने प्राप्त किया. छठे स्थान पर शरत लाहौरी (प्रिंसटाइन स्कूल के प्रोपराइटर) का ‘बादल’ (सेंट बर्नाड), सातवें स्थान पर ब्रrापुरा निवासी सुयश का ‘कोको’ (ची-हुवा-हुवा), 8 वें स्थान पर गुड्डू प्रधान का ‘माउजर’ (पीट बुल), 9वें स्थान पर डीके सिंह का ‘रॉकी’ (रॉटवीलर), 10वें स्थान पर भास्कर कुमार का ‘रॉकी’ (जर्मन शेफर्ड), 11वें स्थान पर गोला निवासी रमण श्रीवास्तव का ‘सीजर’ (डॉबर मैन) तथा 12वें स्थान पर ठाकुर चंद्रपाल सिंह का ‘चकली’ (कॉकर स्पैनियल) रहा.
वहीं, ओवर ऑल चैंपियन प्रतियोगिता से पूर्व डॉग की अपनी प्रजातियों में प्रतियोगिता करायी गयी. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक टीम में पटना के डॉ जीडी सिंह व डॉ प्रवीण घोष व स्थानीय स्तर पर डॉ जेपी सिंह व डॉ घनश्याम कुमार थे. मौके पर डॉ घनश्याम ने कहा कि डॉग लवर्स के लिए वह प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को 11 से 2 बजे तक डॉग का फ्री चेकअप करेंगे. लेकिन इससे पूर्व जूरन छपरा जिला परिषद मार्केट स्थित उनके क्लिनिक में शनिवार को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. कार्यक्रम में डॉग शो के संयोजक अजय तिवारी, गौरव आनंद, राधा रमण सिंह की अहम भूमिका रही. मौके पर एचएल गुप्ता, डॉ बीके राय, डॉ मेजर दुर्गा शंकर आदि लोग मौजूद थे.
ये प्रजाति के थे कुत्ते
ग्रेट डेन, रॉटवीलर, बुल मेसचीफ, सेंट बर्नाड, नपोलियन मेसचीफ, डॉबर मैन, जर्मन शेफर्ड (जेएसडी), लैब (लेबराडोर), अमेरिकन पीटबुल, ची-हुवा-हुवा, पग, लाशा एप्सो, पग, स्पीट्ज, गोल्डेन रिट्रीवर, डचसंड, कॉकर स्पैनियल (स्पैनिश ब्रिड) आदि शामिल हैं.