profilePicture

महापरीक्षा में 43860 परीक्षार्थी शामिल

मुजफ्फरपुर : साक्षरता बुनियादी महापरीक्षा रविवार को हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में हुई इस परीक्षा में 43860 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस परीक्षा में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी महिला व पुरुष परीक्षार्थी उपस्थित थे. सुबह 10 से अपराह्न् चार बजे तक परीक्षा हुई. खेतों में काम कर लौटी महिलाओं ने भी इस परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:53 AM

मुजफ्फरपुर : साक्षरता बुनियादी महापरीक्षा रविवार को हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में हुई इस परीक्षा में 43860 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस परीक्षा में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी महिला व पुरुष परीक्षार्थी उपस्थित थे. सुबह 10 से अपराह्न् चार बजे तक परीक्षा हुई. खेतों में काम कर लौटी महिलाओं ने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया. कई पुरुषों ने भी मजदूरी कर लौटने के बाद परीक्षा दी.

पंचायत के लोक शिक्षण केंद्र व अन्य सहायक केंद्रों पर बुनियादी महापरीक्षा हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता रामचंद्र मंडल ने बताया कि मीनापुर व कांटी में शाम तक परीक्षार्थी केंद्र पर आते रहे. परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व केआरपी ने किया.

Next Article

Exit mobile version