फर्जी रसीद देकर पांच लाख की राशि हड़पी

मुजफ्फरपुर : निजी बीमा कंपनी मैक्स लाइफ के कर्मचारी ने फर्जी रसीद देकर ग्राहकों से पांच लाख से अधिक राशि हड़प ली है. मामले का खुलासा होने पर कंपनी के सहायक मैनेजर प्रभाकर कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार बीमा कंपनी मैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:54 AM

मुजफ्फरपुर : निजी बीमा कंपनी मैक्स लाइफ के कर्मचारी ने फर्जी रसीद देकर ग्राहकों से पांच लाख से अधिक राशि हड़प ली है. मामले का खुलासा होने पर कंपनी के सहायक मैनेजर प्रभाकर कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार बीमा कंपनी मैक्स लाइफ का तिलक मैदान रोड में कार्यालय है.

पटना ब्रांच के सहायक मैनेजर प्रभाकर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि कुढ़नी थाना के बंगरा निवासी मोहसिन इकबाल ऑपरेशन एग्जिक्यूटिव के पद पर मुजफ्फरपुर कार्यालय में कार्यरत था. कस्टमर से प्रीमियम की राशि लेकर रसीद देना उसकी ड्यूटी थी. कंपनी को 64 कस्टमर ने शिकायत दर्ज करायी कि मोहसिन ने उनलोगों से करीब प्रीमियम की राशि पांच लाख 29 रुपये ले लिया, लेकिन राशि जमा नहीं की गयी. वहीं, कस्टमर को फर्जी रसीद थमा दिया है. ग्राहकों से शिकायत मिलने पर कंपनी के वरीय अधिकारियों ने पूरे मामले की गहराई से जांच की. जांच के क्रम में मामला सत्य पाया गया.

इन ग्राहकों को लगाया चूना

जोखन देवी, सोनू कुमार, हरे सहनी, विष्णु साह, मुकेश शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सुशील कुमार, श्याम त्रिपाठी, राम बाबू कौर, सरोज ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, उर्मिला देवी, मंजु सिन्हा, ब्रrानंद झा, विभा कुमारी, अभय कुमार, बलिराम यादव, ननकी देवी, राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश, एलएन भगत, अनामिका कुमारी, पप्पू पासवान,सुमन कुमारी, रागिनी ,मोहन कुमार, रंभा देवी, प्रेम कुमार, कुमार विवेक, सुगिया देवी, गुरु सिंह, पिंटू रजक, लक्ष्मी देवी, मो अबरार, गंगा जली देवी, उमेश भगत, पंडित नेहरू, संजय सहित 64 ग्राहक शामिल हैं.

अपहरण मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, सकरा. सदर पुलिस व सकरा पुलिस ने रविवार को संयुक्त छापेमारी कर मड़वन गांव से कुंदन अपहरण कांड के आरोपित शशिभूषण साह व रमेश साह को गिरफ्तार कर लिया.सकरा थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के अतरदह से 10 फरवरी 2013 को कुंदन का अपहरण कर लिया गया था. सदर थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस दोनों की तलाश थी. छापेमारी में दारोगा एन साकिब व सदर पुलिस शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version