बालूघाट पंप को हैंडओवर के लिए पीएचइडी को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर : गरमी आने के साथ ही बालूघाट पंप को हैंडओवर करने के लिए पीएचइडी को नगर निगम ने एक बार फिर पत्र लिखा है. इस पंप को पीएचइडी ने ही निर्माण कराया था, लेकिन इसे निर्माण के सालों बाद हैंडओवर नहीं किया गया. पिछले तीन सालों से पंप के हैंडओवर के लिए नगर निगम […]
मुजफ्फरपुर : गरमी आने के साथ ही बालूघाट पंप को हैंडओवर करने के लिए पीएचइडी को नगर निगम ने एक बार फिर पत्र लिखा है. इस पंप को पीएचइडी ने ही निर्माण कराया था, लेकिन इसे निर्माण के सालों बाद हैंडओवर नहीं किया गया. पिछले तीन सालों से पंप के हैंडओवर के लिए नगर निगम लगातार पीएचइडी को पत्र लिख रहा है, लेकिन इस पंप को अभी निगम के हवाले नहीं किया गया है. हालांकि, आम पब्लिक की सुविधा को देखते हुए पंप चालू किया जा चुका है.