:: शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच देर शाम तक जारी :: आज मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी के लिए लगाएंगे दौड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो:: दीपक चक्कर मैदान में सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) मुजफ्फरपुर की ओर से आयोजित आठ जिलों के अग्निवीर भर्ती में शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण जिले के 970 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी के लिए दौड़ लगाया. अहले सुबह साढ़े चार बजे से अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जांच करने के बाद उनको मैदान में प्रवेश कराया गया. फिर, बैच नंबर देकर उनको अलग- अलग बैच में बांट दिया गया. फिर, उनकी दौड़ करायी गयी. सुबह में मौसम सुहाना होने के कारण अभ्यर्थियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला. शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. उसका सारा डाक्यूमेंट्स का डाटा भर्ती बोर्ड के कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है. प्रमाण पत्र की जांच के बाद जो अभ्यर्थी पूरी तरह से शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होंगे. उनकाे मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा. शनिवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए मुजफ्फरपुर व दरभंगा के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगे. सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि बहाली में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल ना करें. बहाली की प्रक्रिया निष्पक्ष और पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है. किसी भी बिचौलिया के चक्कर में नहीं आये. अपनी मेहनत व काबिलियत पर भरोसा रखें. रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा हैं. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के रैली स्थल से रेलवे स्टेशन जाने हेतु मुफ्त बस सेवा भी मुहैया करवाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है