मठलोहियार में हुआ उर्स मुबारक का आयोजन
हरसिद्धि : प्रखंड क्षेत्र की मठलोहियार पंचायत के बनछिहुली कब्रिस्तान में बाबा फैद हुसैन शाह की मजार पर बुधवार को उर्स मुबारक का आयोजन किया गया. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. सरपंच पति जाकिर हुसैन एवं पूर्व मुखिया पुत्र कौशर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि जो भी अपना दुःख-दर्द लेकर उनके […]
हरसिद्धि : प्रखंड क्षेत्र की मठलोहियार पंचायत के बनछिहुली कब्रिस्तान में बाबा फैद हुसैन शाह की मजार पर बुधवार को उर्स मुबारक का आयोजन किया गया. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. सरपंच पति जाकिर हुसैन एवं पूर्व मुखिया पुत्र कौशर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि जो भी अपना दुःख-दर्द लेकर उनके पास आता है,
वह ठीक होकर जाता है. बाबा सूफी संतों की तरह एकांत में रहना पसंद करते थे. उनके पास ईश्वरीय देन थी, जिसको जो कहते थे वह पूरा हो जाता था. 12 अप्रैल 1979 को उनका इंतकाल हो गया. वर्ष 12 अप्रैल को उनकी मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन होता है. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु मजार पर चादर चढ़ाते हैं. इस बार रक्सौल, नेपाल, बेतिया, मोतिहारी, असम से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ाना शुरू किया जो देर रात तक चला. व्यवस्था में सरपंच रबेया खातून, समाजसेवी जाकिर हुसैन, कौशर अंसारी, नूर आलम, बशीर आलम अंसारी, इसराइल मियां, हरिनारायण शर्मा, भिखारी सिंह, विनोद दास, सुनील दास, मनोज दास, विश्राम राम आदि लोग लगे हुए थे. उर्स में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी थीं.