बूथ स्थानांतरण पर नई बाजार के लोगों का विरोध

मुजफ्फरपुर. वार्ड नंबर 40 के नई बाजार मोहल्लावासियों ने बूथ नंबर 156 व 158 के मतदाताओं का मतदान केंद्र मदरसा बीबी सोगरा में कर दिये जाने का विरोध किया. इसको लेकर शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने आपात बैठक कर निर्वाचन आयोग के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि जहां बूथ रखा गया है वहां बूचरखाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 9:50 AM
मुजफ्फरपुर. वार्ड नंबर 40 के नई बाजार मोहल्लावासियों ने बूथ नंबर 156 व 158 के मतदाताओं का मतदान केंद्र मदरसा बीबी सोगरा में कर दिये जाने का विरोध किया. इसको लेकर शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने आपात बैठक कर निर्वाचन आयोग के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि जहां बूथ रखा गया है वहां बूचरखाना है.

ऐसे में मतदान करने में परेशानी होगी. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से मांग किया कि पूर्व की तरह जहां बूथ अवस्थित था वहीं रहने दिया जायेगा. अगर ऐसा नहीं होता है यहां के सभी पुरुष व महिला मतदाता चुनाव में बुचरखाना होने के कारण वोट का बहिष्कार करेंगे. बैठक में आनंद कपूर, मुरारी सिंह, मुकेश लाल गुप्ता, अजय सलामपुरिया, प्रिंस, अंजनी झा, संजय ठाकुर, पूनम सिन्हा, सरोज देवी, विशाल टिबरेवाल, मंजू देवी केडिया, सज्जन शर्मा, ओम प्रसाद चौधरी.

Next Article

Exit mobile version