आंदोलनकारी शिक्षकों ने दिया घटना को अंजाम, गुरु पर टूट पड़े ”गुरुजी”
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी के आदेश पर इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करना निजी स्कूल के शिक्षकों के लिए खराब साबित हुआ है. मूल्यांकन से लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर स्थित जिला पर्षद मार्केट में होली मिशन के शिक्षकों को आंदोलनकारी शिक्षकों ने दौड़ा-दौड़ा कर न सिर्फ पीटा,बल्कि उनके रुपये भी छीन […]
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी के आदेश पर इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करना निजी स्कूल के शिक्षकों के लिए खराब साबित हुआ है. मूल्यांकन से लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर स्थित जिला पर्षद मार्केट में होली मिशन के शिक्षकों को आंदोलनकारी शिक्षकों ने दौड़ा-दौड़ा कर न सिर्फ पीटा,बल्कि उनके रुपये भी छीन लिये. किसी तरह इधर-उधर छिप निजी विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी जान बचायी.
इस दौरान वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. घटना की जानकारी मिलते ही डीपीओ घटनास्थल पहुंचे. बाद में वे नगर थाना पहुंच आंदोलनकारी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी. वहीं पिटाई से घायल आधा दर्जन शिक्षकों ने भी थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मूल्यांकन केंद्र पर भेजे गये थे शिक्षक
जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को होली मिशन सहित अन्य निजी विद्यालयों के शिक्षक समाहरणालय परिसर पहुंचे. डीडीसी कार्यालय के पास अपनी-अपनी बाइक लगा दी. इसके बाद इन शिक्षकों को बस से मूल्यांकन केंद्र डीएन हाइस्कूल पहुंचाया गया. मूल्यांकन समाप्त हो जाने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें फिर बस से सुरक्षा व्यवस्था के साथ समाहरणालय परिसर पहुंचाया गया.
वापसी के समय की पिटाई
बस से उतरने के बाद होली मिशन के शिक्षक डीडीसी कार्यालय के पास लगी अपनी-अपनी बाइक स्टार्ट कर घर के लिए निकले. जैसे ही वे पुराने डीपीओ स्थापना कार्यालय के पास पहुंचे वहां पहले से करीब 50 की संख्या में घात लगाये आंदोलनकारी शिक्षकों ने उन्हें घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई शुरू कर दी. एक शिक्षक अपनी जान बचा स्टेशन की ओर भागे, तो उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और घसीटते हुए जिला पर्षद मार्केट परिसर में लाकर पिटाई शुरू कर दी. इस क्रम में होली मिशन के छह शिक्षक घायल हो गये. आंदोलनकारी शिक्षकों ने होली मिशन के एक शिक्षक के जेब से सात हजार रुपये भी छीन लिये. वहीं कई शिक्षकों के पर्स,ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात भी छीन उसे फाड़ दिया.