हमें हर हाल में चंपारण जाना होगा, अंगरेजों की नीयत ठीक नहीं

मुजफ्फरपुर : हमें चंपारण जाना चाहिए. इस काम में देर नहीं करनी चाहिए. अंगरेजी सरकार की नीयत ठीक नहीं है. कमिश्नर मोर्शहेड कभी भी हमें गिरफ्तार कर सकता है. हम नहीं चाहते कि मुजफ्फरपुर में हमारी गिरफ्तारी हो. चंपारण पहुंच कर गिरफ्तार होता हूं, तो वहां के रैयतों पर अच्छा असर पड़ेगा. इसलिए आप सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 9:53 AM
मुजफ्फरपुर : हमें चंपारण जाना चाहिए. इस काम में देर नहीं करनी चाहिए. अंगरेजी सरकार की नीयत ठीक नहीं है. कमिश्नर मोर्शहेड कभी भी हमें गिरफ्तार कर सकता है. हम नहीं चाहते कि मुजफ्फरपुर में हमारी गिरफ्तारी हो. चंपारण पहुंच कर गिरफ्तार होता हूं, तो वहां के रैयतों पर अच्छा असर पड़ेगा. इसलिए आप सभी मुझे चंपारण जाने देने में देर नहीं करें. ये बातें गांधी ने शुक्रवार को गया बाबू के घर पर वकीलों से बात करते हुए कहीं. उन्होंने चंपारण जाने के संदर्भ में अन्य वकीलों से सुझाव भी मांगा. गांधी ने कहा कि चंपारण जाने में मुझे कुछ सहयोगियों की भी जरूरत है. मैं यहां की भाषा अच्छी तरह से नहीं जानता.
मैं चाहता हूं कि कुछ दुभाषिए भी मेरे साथ चलें. रामनवमी बाबू व धरनीधर बाबू भी मेरे साथ चंपारण चलें, तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में चंपारण के लिए 15 को ही यहां से प्रस्थान करना चाहिए. बैठक में चंपारण सत्याग्रह की राजनीति व कूटनीति की भी चर्चा हुई. गांधी ने कहा कि जैसे मैंने दक्षिण अफ्रीका में किया था, वैसा ही सत्याग्रह यहां करूंगा. रैयतों को विभिन्न प्रकार के जुल्मों से मुक्ति दिलाने मैं चंपारण जा रहा हूं. जबतक उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. गांधी ने रामनवमी बाबू व धरनीधर बाबू को कहा कि आप मेरे साथ चंपारण चलने की व्यवस्था कर लें. 15 को दोपहर के बाद हमलोग निकलेंगे. बैठक में रामनवमी बाबू, गया बाबू, धरनीधर बाबू, ब्रजकिशोर बाबू मुख्य रूप से मौजूद थे.
आज स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी जायेंगे बापू
प्रदर्शनी ट्रेन शनिवार की दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी. इसी ट्रेन से बापू माेतिहारी के लिए रवाना होंगेे. यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद मोतिहारी के बीच जितने भी छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इस दौरान गांधीजी का उन स्टेशनों पर स्वागत होगा. सीपीआरओ अरविंद रजक के मुताबिक एक कोच वाली प्रदर्शनी ट्रेन दो घंटे में मुजफ्फरपुर से मोतिहारी पहुंचेगी. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 22 अप्रैल को सुबह 10.08 बजे खुलकर 11.30 बजे बेतिया पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version