VIDEO : पुलिस वाहन और ट्रक में टक्कर, सात पुलिसकर्मियों और कैदी नक्सली की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के पडोसी जिले सीतामढी में आज सुबह कैदियों को ले जा रहे एक पुलिस वाहन और ट्रक के बीच टक्कर से पुलिस वाहन में सवार सात पुलिसकर्मियों और एक कट्टर नक्सली की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस उपाधीक्षक आशीष आनंद ने बताया कि भागलपुर से दो कट्टर नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 9:57 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के पडोसी जिले सीतामढी में आज सुबह कैदियों को ले जा रहे एक पुलिस वाहन और ट्रक के बीच टक्कर से पुलिस वाहन में सवार सात पुलिसकर्मियों और एक कट्टर नक्सली की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस उपाधीक्षक आशीष आनंद ने बताया कि भागलपुर से दो कट्टर नक्सलियों को पेशी के लिये सीतामढ़ी की एक अदालत ले जाया जा रहा था, लेकिन सुबह करीब पांच बजे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर रुनीसैदपुर थाना अन्तर्गत गायघाट गांव के समीप यह वाहन एक ट्रक से टकरा गया. जिससे सात पुलिसकर्मियों और एक नक्सली की मौत हो गयी. जबकि वाहन पर सवार पांच अन्य पुलिसकर्मी और एक अन्य नक्सली जख्मी हो गये.



पुलिसकर्मी भिड़े डॉक्टरों से

हादसे में पुलिस वाहन चालक और चार पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक नक्सली तथा दो अन्य पुलिसकर्मियों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस वाहन पर कुल 12 पुलिसकर्मी और दो नक्सली सवार थे. आशीष ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए सभी छह लोगों को उपचार के लिये श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. अस्पताल में अपने घायल सहकर्मियों को देखने पहुंचे पुलिसकर्मियों के जूनियर डॉक्टरों के साथ भिड़ जाने के कारण डॉक्टरों ने ओपीडी इमर्जेंसी में काम बाधित कर दिया है.

घायल पुलिसकर्मी और नक्सलियों का चल रहा है इलाज

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों द्वारा इलाज बाधित करने के बाद घायल पुलिसकर्मियों और नक्सली को इलाज के लिये निजी अस्पताल भेजा गया है. वहीं सीतामढ़ी के एसपी ने भी दुर्घटना के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी दी.


मृत पुलिसकर्मियों के शव-



अस्पताल में रखे गये शव-



मृतक कैदियों और पुलिसकर्मियों के शव-

बिहार : पूर्णिया सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

दुमका : सड़क हादसे में पति -पत्नी की दर्दनाक मौत

Next Article

Exit mobile version