अगलगी में छह घर जले गाय समेत बछड़े की झुलस कर हुई मौत
मोतीपुर : थाने के बरियारपुर मठिया में शुक्रवार की देर रात आग लगने से छह घर सहित दस लाख की सपंत्ति जल गयी. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि लालबाबू राय के घर में अचानक आग लग गई. ललन ठाकुर, सुरेश राय, संजीत ठाकुर, सिया देवी और दहाउर राय के […]
मोतीपुर : थाने के बरियारपुर मठिया में शुक्रवार की देर रात आग लगने से छह घर सहित दस लाख की सपंत्ति जल गयी. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि लालबाबू राय के घर में अचानक आग लग गई. ललन ठाकुर, सुरेश राय, संजीत ठाकुर, सिया देवी और दहाउर राय के घर को भी चपेट में ले लिया.
इसमें दस लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. वही लालबाबू राय की गाय और बछड़ा दोनों की मौत हो गयी. वहीं सुरेश राय की गाय और भैंस जख्मी हो गई. मुखिया उमा देवी ने पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की है. प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी सीओ सावन कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.