बने सात ग्राम रक्षा दल, 200 युवक कर रहे रतजगा

मुजफ्फरपुर : गायघाट के कमरथू में तीन घर, एक भूसौल फूंके जाने व मुखिया वीरन राम पर गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने सात रक्षा दल का गठन किया है. इसमें गांव के करीब दो सौ युवा हैं. अलग-अलग टुकड़ी बना कर गांवों की रक्षा करते हैं. युवकों की टीम रतजगा बना सात ग्राम बना सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:22 AM

मुजफ्फरपुर : गायघाट के कमरथू में तीन घर, एक भूसौल फूंके जाने व मुखिया वीरन राम पर गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने सात रक्षा दल का गठन किया है. इसमें गांव के करीब दो सौ युवा हैं. अलग-अलग टुकड़ी बना कर गांवों की रक्षा करते हैं. युवकों की टीम रतजगा

बना सात ग्राम
बना सात ग्राम रक्षा
कर गांव की रक्षा में लगी रहती है. गांव से जुड़े हर रूट में आवाजाही करनेवाले परिचित व अपरिचित लोगों पर नजर रखते हैं. पंचायत के मुखिया वीरन राम, मुकेश कुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह बताते हैं कि सभी युवकों को लाठी, रॉड व कुल्हाड़ी से लैस कर दिया गया है. उनके लिए गांव के लोग चंदा एकत्र कर थर्मस में पानी, चाय व दूध मौके पर भेजते हैं.

Next Article

Exit mobile version