एएनएम के घर दो लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसुलपुर सलेम स्कूल के पास दिनेश राम के बंद घर में चोरी हो गयी. चोरों ने 40 हजार नकद समेत दो लाख की संपत्ति हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी ने सोमवार को अहियापुर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 11:32 AM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसुलपुर सलेम स्कूल के पास दिनेश राम के बंद घर में चोरी हो गयी. चोरों ने 40 हजार नकद समेत दो लाख की संपत्ति हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी ने सोमवार को अहियापुर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, रुसुलपुर सलेम स्कूल के पास दिनेश राम का घर है. उनकी पत्नी नरकटियागंज के गोनहां प्रखंड में पीएचसी में एएनएम है. वे वहीं रह कर ड्य़ूटी करती हैं. घर पर दिनेश समेत उनकी पांच लड़कियां रहती हैं. घर में ताला लगा कर शनिवार को दिनेश अपनी भांजी की शादी में भाग लेने के लिए सपरिवार हाजीपुर गये थे. सोमवार की दोपहर सपरिवार घर पहुंचे.

घर के अंदर प्रवेश करते ही सभी चौंक गये. कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. पेटी का ताला भी टूटा हुआ था. वहीं, पेटी में रखे 40 हजार नकद, सोने के आभूषण समेत कीमती सामान गायब थे. फौरन पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इस संबंध में थाना प्रभारी यतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. इधर, गृहस्वामी का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version