profilePicture

20 मार्च से बंद होगा अखाड़ाघाट पुल

मुजफ्फरपुर: शहर का लाइफ लाइन माने जाने वाला अखाड़ाघाट पुल मरम्मत के लिए 20 मार्च से बंद कर दिया जायेगा. पहले इसे 17 से बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन होली को देखते हुए इसे अब 20 मार्च से बंद किया जायेगा, ताकि लगातार काम चल सके. वैसे नीचे से पुल का मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 11:35 AM

मुजफ्फरपुर: शहर का लाइफ लाइन माने जाने वाला अखाड़ाघाट पुल मरम्मत के लिए 20 मार्च से बंद कर दिया जायेगा. पहले इसे 17 से बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन होली को देखते हुए इसे अब 20 मार्च से बंद किया जायेगा, ताकि लगातार काम चल सके. वैसे नीचे से पुल का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. मरम्मत के लिए लोहे का पाइप व बांस बल्ला लगाया जा रहे है.

पुल से 20 मार्च से सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जायेगा. करीब 20 दिन तक इस पोल पर छोटे बड़े सभी वाहनों का चलना बंद हो जायेगा, हालांकि बड़े वाहन जैसे बस व ट्रक के परिचालन पर करीब एक मार्च तक प्रतिबंध रहेगा. वैकल्पिक रास्ते के रूप में मात्र दादर पुल ही विकल्प रह गया है. वैसे तो चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर वैकल्पिक रास्ते के लिए पीपा पुल बनाने का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को दिया गया था.

बचा एकमात्र विकल्प
अखाड़ाघाट पुल बंद होने के बाद दादर पुल होकर वाया पुलिस लाइन व बैरिया चांदनी चौक होकर ही शहर में प्रवेश करने का विकल्प बच गया है. माड़ीपुर रेलवे पुल टूट जाने के बाद पहले से ही समस्या ङोल रहे लोगों के सामने इस पुल की मरम्मत तक एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. इस बीच सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा 17 अप्रैल तक है. इससे परीक्षा देने बाहर से आने वाले छात्रों की परेशानी और भी बढ़ जायेगी. यदि शहर का यातायात व्यवस्था इसी तरह रहा तो शहर में पैदल चलना भी मुश्किल होगा.

चैंबर ने सुझाया था वैकल्पिक मार्ग
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि चैंबर ने प्रशासन से पुल बंद करने से पहले छोटे वाहनों के परिचालन के लिए पीपा पुल बनाने की मांग की थी. पर्याप्त व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस को लगाने का भी प्रस्ताव रखा था. वनवे ट्रैफिक प्लान लागू करने के लिए भी प्रशासन को सुझाव दिया गया था. पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता बीके सिंह ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत कार्य आवश्यक है. गटर उठाना इसलिए आवश्यक है, नीचे के कुछ हिस्से में दरार आ गयी है. जरूरत पड़ने पर लोहा भी लगाया जायेगा. इसलिए कम से कम 20 दिन तक पुल पर आवागमन पर रोक लगाना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version