शादी की नीयत से दो युवतियों का अपहरण
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र से दो दिनों में दो युवतियों का अपहरण कर लिया गया. पुलिस छानबीन में जुटी है. हालांकि पुलिस को अभी तक इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. दोनों घटनाओं में नामजद प्राथमिकी की गयी है. दादर निवासी एक युवक ने सोमवार की रात अपनी बहन के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र से दो दिनों में दो युवतियों का अपहरण कर लिया गया. पुलिस छानबीन में जुटी है. हालांकि पुलिस को अभी तक इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. दोनों घटनाओं में नामजद प्राथमिकी की गयी है.
दादर निवासी एक युवक ने सोमवार की रात अपनी बहन के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि बबलू कुमार जो उसका दूर का रिश्तेदार है, उसने उसकी बहन का शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. आरोपित युवक का उसके घर जाना-जाना था.
वहीं मंगलवार को एक और नाबालिग युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसका अपहरण हमिदपुर गांव से किया गया है. इस बाबत युवती की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें अपने पट्टीदार पर पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों युवतियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जल्द ही दोनों युवतियों की बरामदगी कर ली जायेगी.