निर्दोष लोगों को पकड़ रही पुलिस

मुजफ्फरपुर : मनियारी में 12 वर्षीय छात्र सूरज की हत्या के विरोध में गुरुवार को वामदलों ने संयुक्त रूप से प्रतिवाद जुलूस निकाला. यह शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू हुआ व कंपनीबाग होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचा. वहां कार्यकर्ताओं ने सरकार व पुलिस के खिलाफ नारे लगाये. एसयूसीआइ के जिला सचिव अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 5:26 AM

मुजफ्फरपुर : मनियारी में 12 वर्षीय छात्र सूरज की हत्या के विरोध में गुरुवार को वामदलों ने संयुक्त रूप से प्रतिवाद जुलूस निकाला. यह शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू हुआ व कंपनीबाग होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचा. वहां कार्यकर्ताओं ने सरकार व पुलिस के खिलाफ नारे लगाये.

एसयूसीआइ के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि राज्यभर में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. लेकिन, प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के बजाये, आमलोगों की आवाज दबाने में लगा है. सूरज हत्याकांड में भी ऐसा ही हाे रहा है. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के बजाये निर्दोष ग्रामीणों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर ही झूठा मुकदमा कर रही है. उन्हें पकड़ा जा रहा है. वाम नेताओं ने कहा कि
एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के मनियारी लोकल कमेटी के सचिव लाल बाबू महतो एवं रघुनाथपुर मधुबन पंचायत के मुखिया पति कालीकांत झा व पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता वीरेंद्र ठाकुर को साजिश के तहत फंसाया गया है. वाम नेताओं ने मांग थी कि वास्तविक हत्यारे की गिरफ्तारी हो, निर्दोष लोगों को रिहा किया जाये व मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. वाम दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
प्रदर्शन में एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के राज्य कमेटी सदस्य अशोक कुमार सिंह, सीपीआइ के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, सीपीआइ (एम) के जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, भाकपा (माले) के शत्रुघ्न सहनी, सीपीआइ (एमएल) न्यू डेमोक्रेसी के रूदल राम, एमसीपीआइ (यू) के जिला सचिव चंद्रमोहन प्रसाद, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक के हबीब अंसारी, मोहन सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version