profilePicture

30 जून तक आधार से लिंक कराएं बच्चों का अकाउंट

मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग में चल रही सभी लाभुक योजनाओं की राशि अब सीधे बच्चे के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी. इसके लिए सभी बच्चों के पास आधार नंबर से जुड़ा बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, जिसकी जवाबदेही विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइओ व डीपीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 9:20 AM
मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग में चल रही सभी लाभुक योजनाओं की राशि अब सीधे बच्चे के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी. इसके लिए सभी बच्चों के पास आधार नंबर से जुड़ा बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, जिसकी जवाबदेही विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइओ व डीपीओ को आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए 30 जून तक का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी डीएम व डीइओ को आवश्यक निर्देश दिया है. तीन चरणों में अभियान चलाने का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है.

विभाग ने पहले चरण के अभियान में आधार लिंक्ड को पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 15 मई तक का समय दिया गया है. इसमें उन बच्चों को शामिल किया जाएगा, जिनका बैंक अकाउंट व आधार होने के बाद भी लिंक नहीं हुआ है. सभी प्रधानाध्यापक बच्चों का आधार व बैंक अकाउंट नंबर लेकर संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक से मिल कर संबंधन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे.

दूसरे चरण की प्रक्रिया 31 मई तक पूरी की जानी है, जिसमें ऐसे बच्चे होंगे जिनके पास न आधार नंबर है, न ही बैंक अकाउंट. इसके लिए प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि स्कूलों के प्रधानाध्यापक बच्चों को नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर ले जाकर पंजीकरण कराएंगे. इसके बाद उनका आधार नंबर लेकर बैंक खाता खुलवाने के साथ ही संबंधन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे. इसकी मॉनीटरिंग संबंधित बीइओ व सीआरसीसी को करनी है. अंतिम चरण में 30 जून तक कैटेगरी वार मास्टर डाटाबेस तैयार करना है. प्रधान सचिव ने कहा है कि पूरे कार्यक्रम को समय से पूरा करने के लिए डीएम के अनुमोदन के बाद एक डीपीओ को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाए.

Next Article

Exit mobile version