मनाली से घर लौट रहा सैनिक लापता
सकरा: मनाली से होली की छुट्टी में घर लौट रहे सैनिक सियाराम के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक से लापता हो जाने से परिजन परेशान हैं. सियाराम वैशाली के पातेपुर थाना के बेला भूसाही के निवासी हैं. सुजावलपुर चौक आ कर उन्होंने पत्नी को ऑटो से गांव आने की सूचना दी थी. 24 घंटे […]
सकरा: मनाली से होली की छुट्टी में घर लौट रहे सैनिक सियाराम के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक से लापता हो जाने से परिजन परेशान हैं. सियाराम वैशाली के पातेपुर थाना के बेला भूसाही के निवासी हैं. सुजावलपुर चौक आ कर उन्होंने पत्नी को ऑटो से गांव आने की सूचना दी थी.
24 घंटे तक घर नहीं आने पर घर वालों ने खोजबीन के बाद मंगलवार को सकरा थानाध्यक्ष सुदर्शन राम से कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
सियाराम मनाली से सोमवार को जंकशन आने के बाद पत्नी नगीना देवी को आने की सूचना दी. फिर बस पकड़ कर एनएच-28 के सुजावलपुर चौक पहुंचे. यहां से बेला भूसाही गांव 15 किमी दूर है. उन्होंने पत्नी को ऑटो से घर आने की बात कही. तीन घंटे बाद घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. सियाराम की पत्नी नगीना देवी ने बताया, वे मनाली में सेना की गाड़ी चलाते हैं. वे जगह-जगह से मोबाइल पर आने की सूचना देते रहे. बगल में आकर गायब हो गये. सकरा थानाध्यक्ष ने उसे पातेपुर थाना को भी इस बाबत सूचना देने की सलाह दी.