ट्रक से टकरायाी बाइक बीएसएफ जवान की मौत
रिश्तेदार की शादी में घर आया था जवान कांटी : एनएच 28 पर सदातपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार बीएसएफ जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान विशुनपुर सुमेर (नेता चौक ) गांव निवासी विमल कुमार मिश्रा (34) के रूप में की गयी. घटना से गांव में मातम […]
रिश्तेदार की शादी में
घर आया था जवान
कांटी : एनएच 28 पर सदातपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार बीएसएफ जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान विशुनपुर सुमेर (नेता चौक ) गांव निवासी विमल कुमार मिश्रा (34) के रूप में की गयी. घटना से गांव में मातम पसर गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि पंजाब में कार्यरत विमल एक रिश्तेदार की शादी को लेकर घर आये थे. बाइक से सुबह में कुछ खरीदारी करने कैंटीन जा रहे थे. ओवरब्रीज पर पूर्व से खड़े भूसा लदे ट्रक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर घुस गयी. इसमें विमल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें एसकेएमसीएच भेजा गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार के समय थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद भी शामिल हुए.