एसकेएमसीएच हंगामा

हिंसा में चार नामजद, पांच सौ अज्ञात पर प्राथमिकी निजी काम से कैंपस बाहर निकला था जूनियर डॉक्टर टोली बना कर एंबुलेंस चालकों व स्थानीय लोगों ने किया पीछा डॉक्टर ने सहवाजपुर गांव के पास निजी अस्पताल में ली शरण सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित एसकेएमसीएच पहुंचाया मुजफ्फरपुर : हालात को सामान्य करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 4:59 AM

हिंसा में चार नामजद, पांच सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

निजी काम से कैंपस बाहर निकला था जूनियर डॉक्टर
टोली बना कर एंबुलेंस चालकों व स्थानीय लोगों ने किया पीछा
डॉक्टर ने सहवाजपुर गांव के पास निजी अस्पताल में ली शरण
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित एसकेएमसीएच पहुंचाया
मुजफ्फरपुर : हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन चाहे कितने भी प्रयास कर रहा हो, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ कोई बैठक नहीं की गयी. हिंसा में चार नामजद व पांच सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुछ स्थानीय लोग व एंबुलेंस चालक चिह्नित एसकेएमसीएच के छात्रों व जूनियर डॉक्टरों को टोली बना कर ढूंढ़ रहे थे. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अस्पताल से बाहर निकले एक डॉक्टर का पीछा करने लगे. लोगों को आते देख डॉक्टर एक सहवाजपुर गांव के पास एनएच 77 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में घुस गये.
अंदर जाते देख सभी लोग अस्पताल के बाहर ही डॉक्टर के बाहर निकलने के इंतजार करने लगे. देर होने पर कुछ लोग अस्पताल में घुस गये. इस बीच डॉक्टर ने अहियापुर थानाध्यक्ष को फोन कर सुरक्षा देने की गुहार लगायी. सूचना पर थानाध्यक्ष विजय कुमार, दारोगा विश्वमोहन चौधरी, जमादार राजेंद्र सिंह सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आते देख सभी लोग मौके से फरार हो गये.
इसके बाद डॉक्टर को पुलिस जीप में बैठा कर एसकेएमसीएच सुरक्षित लाया गया.
पुलिस छावनी में बदला एसकेएमसीएच. डॉक्टर व स्थानीय लोगों के साथ झड़प के बाद स्थिति को सामान्य करने के लिए एसकेएमसीएच में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. अस्पताल में आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं अस्पताल में एक साथ हुजूम को नहीं जाने दिया जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा के लिए अस्पताल, कॉलेज व हॉस्टल में चप्पे-चप्पे पर दंगा नियंत्रण बल को तैनात किया गया है. सुरक्षा की कमान खुद नगर डीएसपी आशीष आनंद संभाला रहे हैं. इसके अलावा छह मजिस्ट्रेट के साथ छह सेक्शन बल तैनात किया गया है. ये अस्पताल, कॉलेज व हॉस्टल के पास तैनात रहेंगे. साथ ही अस्पताल व कॉलेज में जाने-वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा दो सेक्शन फोर्स दिन-रात पेट्रोलिंग में तैनात है.

Next Article

Exit mobile version