साहित्यकारों का समाज में हो सम्मान

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में रविवार को साहित्यकारों ने सभा कर भारतीय युवा रचनाकार मंच का गठन किया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ प्रसून कुमार राय ने दीप जला कर किया. सबसे पहले दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:07 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में रविवार को साहित्यकारों ने सभा कर भारतीय युवा रचनाकार मंच का गठन किया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ प्रसून कुमार राय ने दीप जला कर किया. सबसे पहले दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि साहित्यकार युग द्रष्टा होता है, इसिलए समाज में इनका सम्मान सुनिश्चित होना चाहिए.

उन्हाेंने एलएस कॉलेज महाविद्यालय में विधायक कोष से राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है. पूर्व कुलपति प्रसून कुमार राय ने कहा कि साहित्य समाज को संजीवनी शक्ति प्रदान करता है. अध्यक्षता करते हुए चंद्रकिशोर पराशर ने कहा कि साहित्यिक खेमेबाजी में युवा साहित्यकारों की प्रतिभा की उपेक्षा की जाती है. इसी सोच के तहत दिनकर की पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय युवा रचनाकार मंच का गठन किया गया है.

सर्वसम्मति से संस्था के संयोजक संजय गर्ग, सहसंयोजक अभिनय सागर कुंदन सहित डॉ गौतम श्रीवास्तव, अभिषेक अंजुम, आदर्श कुमार सिंह, रौशन कुमार शर्मा, अभय कुमार, डॉ अपूर्व कुमार व चंदन कुमार को सदस्य बनाया गया. इसके बाद डॉ देवव्रत अकेला की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी.

विधायक सुरेश शर्मा व बेबी कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

Next Article

Exit mobile version