नगर थाना के सिकंदरपुर कुंडल की घटना

बाइक पर संदिग्ध सामान का पीछा करते पहुंची थी पुलिस सात नामजद सहित पचास हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस को देख पिस्तौल बेचने पहुंचे तस्कर फरार दुस्साहस . दारोगा चंद्रमलेश्वर सिंह के बयान पर प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : सदर थाने के फरदोगोला पुल के समीप साइकिल से पिस्तौल बेचने पहुंचे तस्कर शनिवार की रात पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:09 AM

बाइक पर संदिग्ध सामान का पीछा करते पहुंची थी पुलिस

सात नामजद सहित पचास हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस को देख पिस्तौल बेचने पहुंचे तस्कर फरार
दुस्साहस . दारोगा चंद्रमलेश्वर सिंह के बयान पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के फरदोगोला पुल के समीप साइकिल से पिस्तौल बेचने पहुंचे तस्कर शनिवार की रात पुलिस को देख फरार हो गया. पुलिस ने काफी पीछा किया लेकिन पुलिस दोनों तस्कर को पकड़ नहीं पायी. हथियार तस्कर होने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को भामा साह द्वार के समीप पकड़ लिया. पकड़ाये युवक को पुलिस अपने साथ थाने ले आयी उसको हाजत में रख कर पूरी रात पूछताछ की.
युवक को हिरासत में लेने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये.
इस दौरान थाने पर आकर हंगामा करने लगे. लेकिन थानाध्यक्ष के छापेमारी में होने के कारण नहीं छोड़ा गया. रविवार की सुबह फिर से स्थानीय लोग मौके पर पहुंच फिर से हंगामा करना शुरू कर दिये. थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर उसे छोड़ देने की बात कहीं. फिर
आक्रोशित लोग शांत हुए. देर शाम युवक को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया.
पिस्तौल पकड़ाने के बाबत दारोगा चंद्रमलेश्वर सिंह के बयान पर थाने में दो अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस उसके साथ गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है.
दर्ज प्राथमिकी में दारोगा ने बताया कि वह शनिवार की रात करीब 9 बजे पुलिस बल के साथ फरदोगोला चौक के समीप पहुंचा. इस बीच भामा साह द्वार के समीप कांटी के तरफ से दो युवक को आते देखा. पुलिस को देखते ही दोनों युवक साइकिल से कूद कर फरार हो गया. साइकिल के हैंडिल में लगे झोले की तलाशी ली गयी तो एक देशी पिस्तौल रखा हुआ था.
तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

Next Article

Exit mobile version