दहेज के लिए आठ दिन पहले ही तोड़ दी शादी
लड़की के चाचा ने कुढ़नी थाने में दर्ज करायी एफआइआर कुढ़नी : सरकार दहेजवाली शादी का बहिष्कार करने की बात करती है. दहेज को एक सामाजिक कुरीति मानती है. इस कुरीति ने ही टुन्नी की शादी पर ग्रहण लगा दिया. तुर्की ओपी के दरियापुर कफेन निवासी अशर्फी चौधरी की भतीजी टुन्नी की शादी 28 अप्रैल […]
लड़की के चाचा ने कुढ़नी थाने
में दर्ज करायी एफआइआर
कुढ़नी : सरकार दहेजवाली शादी का बहिष्कार करने की बात करती है. दहेज को एक सामाजिक कुरीति मानती है. इस कुरीति ने ही टुन्नी की शादी पर ग्रहण लगा दिया. तुर्की ओपी के दरियापुर कफेन निवासी अशर्फी चौधरी की भतीजी टुन्नी की शादी 28 अप्रैल को थी. लेकिन
शादी से कुछ दिन पहले दूल्हे वाले की दहेज लोलुपता सामने आ गयी. वर पक्ष ने दूसरे जगह से अधिक दहेज मिलने की बात कह, शादी तोड़ दी. इससे आहत वधू पक्ष ने कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लड़की के चाचा अशर्फी चौधरी ने बताया कि हैसियत के मुताबिक 1.51 लाख रुपये, सोने की चेन, कपड़े व बरतन देने पर हमारी सहमति बनी थी. सदर थाना के लदौरा पकड़ी निवासी गणेश चौधरी के पुत्र राजन कुमार के साथ 28 अप्रैल को तय थी. इसके बाद छेका दिया गया. उसमें 75 हजार नकद, सोने की चेन और कपड़े चढ़ा कर लौट आये. भतीजी की शादी का कार्ड भी छपवा दिया. कार्ड वितरण भी कर दिया गया.
बैंड बाजा, टेंट, हलवाइ और राशन वालों को एडवांस कर दिया. मगर शादी की तिथि से नौ दिन पहले 19 अप्रैल की रात राजन के पिता गणेश चौधरी ने
उन्हें फोन किया. कहा कि हमें दूसरी जगह से दहेज में दो लाख नकद, सोने की चेन साथ में बाइक मिल रहा है. यदि आपको हमारे यहां शादी करनी है तो ये सब देना होगा. इतना कहकर फोन रख दिया.
सुबह होने पर वे गणेश चौधरी के घर गये. मान-मनौव्वल की. लेकिन वे नहीं माने.उन्होंने कहा कि टुन्नी के पिता का निधन हो चुका है. अशर्फी चौधरी ने गणेश चौधरी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी कुढ़नी थाना में करायी है़ तुर्की ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि दहेज को लेकर शादी से इंकार करना एक गंभीर मामला है़ जल्द ही छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
दूसरे का हक कभी नहीं मारें: बालव्यास