चंपारण व किसानों की स्थिति दयनीय
गोधूलि आश्रम ने किया संगोष्ठी का आयोजन मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्यागग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर रविवार को गोधूलि आश्रम में संगोष्ठी का आयोजन कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर ने कहा कि चंपारण यात्रा के सौ वर्ष पूरे हो गये हैं, लेकिन अभी भी चंपारण […]
गोधूलि आश्रम ने किया संगोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्यागग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर रविवार को गोधूलि आश्रम में संगोष्ठी का आयोजन कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर ने कहा कि चंपारण यात्रा के सौ वर्ष पूरे हो गये हैं,
लेकिन अभी भी चंपारण व किसानों की स्थिति दयनीय है. पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके बताये रास्तों पर चल कर हम समाज को संगठित करें. कार्यक्रम का विषय प्रवेश प्रो विकास नारायण उपाध्याय ने कराया. इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर खादी भंडार को व्यवस्थित करने के लिए शहर के गण्यमान्य लोगों को सगंठित करने पर सहमति बनी.
साथ ही वहां गांधी अध्ययन केंद्र बनाने की बात हुई. इस मौके पर हेमनारायण विश्वकर्मा, पत्रकार एम अखलाक, आनंद भूषण मिश्रा, विनय प्रशांत, शत्रुघ्न भाई, प्रभात कुमार सहित अन्य लोगों ने विचार रखे.
धन्यवाद ज्ञापन वृद्धाश्रम के सचिव शैलेंद्र कुमार ने किया.