मुजफ्फरपुर : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की ओर से रविवार को एसकेएमसीएच पहुंच घटना का जायजा लिया. संघ के सदस्यों ने जूनियर डॉक्टरों से भी हॉस्टल जाकर मिले. इसके बाद डॉक्टरों के साथ एक बैठक भी की. इसमें निर्णय हुआ कि आइएमए जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन करता है. संघ के सदस्यों ने कहा कि पुलिस मेडिकल छात्रों व डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करे और सजा दिलाए. इसके साथ डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करे. इसके बाद ही डॉक्टर अपनी सेवा दे सकेंगे. अगर डॉक्टरों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन उपलब्ध नहीं कराती है तो आइएमए जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल में शामिल हो जायेगी.
आइएमए ने डॉक्टरों की हड़ताल का किया समर्थन
मुजफ्फरपुर : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की ओर से रविवार को एसकेएमसीएच पहुंच घटना का जायजा लिया. संघ के सदस्यों ने जूनियर डॉक्टरों से भी हॉस्टल जाकर मिले. इसके बाद डॉक्टरों के साथ एक बैठक भी की. इसमें निर्णय हुआ कि आइएमए जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन करता है. संघ के सदस्यों ने कहा […]
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार अस्पतालों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कराएं और अस्पतालों में कार्य करने का महौल बनाये. आइएमए की ओर से जूनियर डॉक्टरों के लिये खाने पीने की भी सामग्री उपलब्ध कराया. इसमें फल,मेगी, चूड़ा और गुर उपलब्ध कराया. इसमें डॉ एच एन भारद्वाज, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ सी बी कुमार, डॉ दुर्गा शंकर, डॉ पूजा सिंह, डॉ प्राची, डॉ स्मिता किरण, डॉ दीपक कर्ण, डॉ बी एन शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है