12 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किये गये थे दोनों तस्कर

बस द्वारा रक्सौल से पटना ले जा रहे थे चरस के 32 पैकेट पीएनबी के मैनेजर व अन्य पर कोर्ट में केस मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाही छोटी चंदवारा कॉलोनी निवासी फर्नीचर व्यवसायी विजय कुमार शर्मा ने ठगी व धोखाधड़ी को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें पीएनबी एमडीडीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:23 AM

बस द्वारा रक्सौल से पटना ले जा रहे थे चरस के 32 पैकेट

पीएनबी के मैनेजर व अन्य पर कोर्ट में केस
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाही छोटी चंदवारा कॉलोनी निवासी फर्नीचर व्यवसायी विजय कुमार शर्मा ने ठगी व धोखाधड़ी को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें पीएनबी एमडीडीएम शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक नंदमोहन दास, लकड़ीढाही निवासी चंदन कुमार व चंदवारा दर्जी टोला निवासी इरशाद हासमी को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है.

Next Article

Exit mobile version