नाला निर्माण राेका डीएम से की शिकायत
लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल मुजफ्फरपुर : भगवानपुर से बीबीगंज की ओर एनएच चौड़ीकरण व नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके निर्माण को कुछ लोगों ने बाधित कर दिया. इसको लेकर एनएच किनारे स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान व मकान मालिक गणपति ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्रजीत सिंह अप्पू, अमित कुमार, सुनील कुमार, […]
लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर से बीबीगंज की ओर एनएच चौड़ीकरण व नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके निर्माण को कुछ लोगों ने बाधित कर दिया. इसको लेकर एनएच किनारे स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान व मकान मालिक गणपति ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्रजीत सिंह अप्पू, अमित कुमार, सुनील कुमार, सुखदेव ने डीएम से शिकायत की है. जिसमें कहा है कि नगर निगम व मोहल्ले के कुछ बदमाश लोगों ने नाला निर्माण को राेकवा दिया है. इस कारण हमलोगों घर से निकलने का रास्ता बंद है और व्यावसाय चौपट हो गया है.
निर्माण कार्य रुक जाने के कारण एनएच किनारे के सभी मकान मालिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानवालों का जीना मुहाल हो गया है. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ लोग इस निर्माणाधीन नाले में पानी बनाने को लेकर रास्ता काट रहे थे जिसे रोका गया. इधर इस मामले में स्थानीय निवर्तमान पार्षद राजा विनित ने बताया कि एनएचएआइ व डीएम को पूर्व में इस मामले में मोहल्लेवासियों की ओर से शिकायत की जा चुकी है.
जिसमें कहा गया है कि नाला निर्माण ऊंचा होने के कारण मोहल्ले के पानी का बहाव अवरूद्ध होगा. ऐसे में मोहल्ले के लेवल को मिलाते हुए नाला निर्माण कराया जाये. इसके कारण आइजी कॉलोनी में जल जमाव की समस्या गहराती जा रही है साथ ही पेयजल का मेन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. निगम ने एनएचएआइ को पत्र लिखकर पाइप किनारे करवाने को कहा है.