मुजफ्फरपुर : कुख्यात अपराधी अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आयी है़ पुलिस अंजनी ठाकुर के ठिकाने का पता लगाने में कामयाब नहीं हाेती दिख रहीं है़ इस बीच एक के बाद व्यवसायियों से रंगदारी मांग कर अंजनी ने उनके अंदर एक खौफ ला दिया है़ अंजनी की धमक से शहरी व मुशहरी क्षेत्र के कारोबारियों में दहशत व्याप्त है़ पिछले दो दिनों में अंजनी ने मार्बल व्यवसायी व भाजपा नेता विश्वेश्वर शंभु सहित प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी शहर के पूरे व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम कर दिया है़
Advertisement
अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
मुजफ्फरपुर : कुख्यात अपराधी अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आयी है़ पुलिस अंजनी ठाकुर के ठिकाने का पता लगाने में कामयाब नहीं हाेती दिख रहीं है़ इस बीच एक के बाद व्यवसायियों से रंगदारी मांग कर अंजनी ने उनके अंदर एक खौफ ला दिया है़ अंजनी की […]
सूत्रों की माने तो अंजनी ठाकुर ने मिठनपुरा और सकरा इलाके में कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगी है़ डर के कारण व्यवसायी पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे है़ं कुछ व्यवसायियों के अंजनी के शागिर्द से संपर्क कर रंगदारी की रकम पहुंचाने की बात सामने आ रहीं है़
एके-47 जैसे स्वचालित हथियार से रामबाग के जमीन कारोबारी पिंटू ठाकुर की हत्या के बाद फरमान मानने से इनकार करने पर ठेकेदार अतुल शाही हत्याकांड को अंजाम देनेवाले अंजनी का खौफ न सिर्फ ठेकेदार बल्कि स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों में भी है.
मंगलवार को भाजपा नेता विश्वेश्वर शंभु व बुधवार को मार्बल व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने के घटना की जानकारी होने के बाद लोगों में उसके नाम का खौफ बढ़ता ही जा रहा है.इधर, भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में मिठनपुरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement