ब्रह्मपुरा में महिला से दुर्व्यवहार पर एस्सेल कर्मचारी को पीटा
मुजफ्फरपुर : बकाया वसूली के दौरान महिला से दुर्व्यवहार करना एस्सेलकर्मी को गुरुवार को महंगा पड़ गया. आक्रोशित ब्रह्मपुरा शारदा मार्केट के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने वसूली शाखा से जुड़े इरशाद हुसैन नामक कर्मी की जमकर पिटाई कर दी. कुछ देर बाद इरशाद ने भी अपने समर्थन में आसपास के लोगों को जुटा लिया. […]
मुजफ्फरपुर : बकाया वसूली के दौरान महिला से दुर्व्यवहार करना एस्सेलकर्मी को गुरुवार को महंगा पड़ गया. आक्रोशित ब्रह्मपुरा शारदा मार्केट के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने वसूली शाखा से जुड़े इरशाद हुसैन नामक कर्मी की जमकर पिटाई कर दी. कुछ देर बाद इरशाद ने भी अपने समर्थन में आसपास के लोगों को जुटा लिया. दरअसल इरशाद भी ब्रह्मपुरा के आसपास की मोहल्ला में ही रहता है. इसके बाद महौल काफी तनावपूर्ण हो गया. दोनों पक्ष के लोग काफी देर तक वहां हल्ला-हंगामा किया.
स्थिति जब बिगड़ने लगी, तो मौके पर पहुंचे कंपनी के वरीय अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया. दोनों पक्षों ने ब्रह्मपुरा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआइआर के लिए आवेदन दिया, लेकिन कंपनी के वरीय अधिकारी की कोशिश पर देर रात तक आपस में मामले को सुलझा लिया गया. थाना इंचार्ज के मुताबिक समझौता हो जाने के कारण प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है.