मनियारी में बेहोशी की हालत में मिला सैनिक
सकरा: थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक से सोमवार को गायब सैनिक सियाराम को मंगलवार की रात मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है. मनियारी निवासी दशरथ मांझी की सूचना पर सैनिक के परिजन उसे घर ले गये. इलाज के बाद होश आने पर सैनिक बुधवार को प्राथमिकी […]
सकरा: थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक से सोमवार को गायब सैनिक सियाराम को मंगलवार की रात मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है. मनियारी निवासी दशरथ मांझी की सूचना पर सैनिक के परिजन उसे घर ले गये.
इलाज के बाद होश आने पर सैनिक बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सकरा थाने पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष के मौजूद नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया गया. सैनिक ने बताया कि सुजावलपुर चौक से टेंपो पर सवार होकर अपने घर वैशाली जिले के बेला भूसाही के लिए चला. टेंपो पर चालक के अलावे एक अन्य युवक भी सवार था.
सुजावलपुर से टेंपो चालक ने एनएच-28 स्थित भठंडी गांव स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाया. इसी दौरान एक लाइन होटल पर टेंपो रोककर होटल से बियर खरीदकर उसे पिला दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गया. इसके बाद टेंपो चालक उसके पास रखे दस हजार रुपये नगद व अन्य समान लेकर फरार हो गया. इधर, सकरा पुलिस मनियारी थाना क्षेत्र का मामला बताकर प्राथमिकी के लिए पल्ला झाड़ रही है.