सकरा में दो भाई समेत चार जख्मी

सकरा : दोनमा गांव में शुक्रवार की शाम ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली की ठोकर से दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें सत्यम (पांच वर्ष) व शिवम (आठ वर्ष) शामिल हैं. उन्हें सकरा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.वहां से नाजुक स्थिति देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि सड़क से गुजर रहे दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 5:50 AM

सकरा : दोनमा गांव में शुक्रवार की शाम ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली की ठोकर से दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें सत्यम (पांच वर्ष) व शिवम (आठ वर्ष) शामिल हैं. उन्हें सकरा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.वहां से नाजुक स्थिति देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि सड़क से गुजर रहे दोनों भाइयों को ठोकर मार ट्रॅाली का चालक भागने में सफल रहा.

इससे पूर्व एनएच 28 पर सरमस्तपुर एवं रूपनपट्टी चौक के निकट शुक्रवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में सरमस्तपुर गांव के गुंजेश कुमार (30) व समस्तीपुर जिला के महमदपुर देपार गांव निवासी दीपक कुमार (30) शामिल हैं. दोनो को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. चिंताजनक हालत में गुंजेश को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version