हादसे में हम के जिलाध्यक्ष जख्मी
औराई : सीमटोका गांव निवासी हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू मांझी शुक्रवार को बाइक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये.एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कर उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. रामनगर चौक पर दूसरी बाइक से लगी टक्कर में वे जख्मी हो गये. दूसरी बाइक पर सवार लोगों को भी चोटें […]
औराई : सीमटोका गांव निवासी हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू मांझी शुक्रवार को बाइक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये.एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कर उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. रामनगर चौक पर दूसरी बाइक से लगी टक्कर में वे जख्मी हो गये. दूसरी बाइक पर सवार लोगों को भी चोटें आयीं.