22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चारों ओर पसरा कूड़ा

निगमकर्मियों की हड़ताल से चरमरायी सफाई व्यवस्था मुजफ्फरपुर : नगर निगम कर्मियों की हड़ताल को लेकर शनिवार को शहर सफाई नहीं हुई. इस कारण पूरे शहर में सड़क पर जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ था. शहर के किसी भी डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा नहीं उठा. वाहनों के पहिये से कूड़ा सड़क पर फैलता रहा. […]

निगमकर्मियों की हड़ताल से चरमरायी सफाई व्यवस्था

मुजफ्फरपुर : नगर निगम कर्मियों की हड़ताल को लेकर शनिवार को शहर सफाई नहीं हुई. इस कारण पूरे शहर में सड़क पर जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ था. शहर के किसी भी डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा नहीं उठा. वाहनों के पहिये से कूड़ा सड़क पर फैलता रहा. इस कारण दिन में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही. भारत जलपान के सामने, नवयुवक समिति ट्रस्ट के दोनों ओर, जवाहरलाल रोड, मोतीझील पुल, इमली-चट‍्टी रोड, अखाड़ाघाट रोड, पंकज मार्केट, गोला रोड, अंडी गोला, गरीबस्थान रोड, अघोरिया बाजार, आमगोला रोड, कलमबाग रोड जिप आवास के पास, जूरन छपरा सहित शहर के विभिन्न जगहों पर सड़कों पर पांच से 10 फुट तक कूड़ा पसरा हुआ था.
मुख्य रोड में कूड़ा नहीं उठने के कारण व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही थी. शादी-ब्याह के मौसम को लेकर जगह-जगह खाने का सामान व जूठन फेंका हुआ था. इसकी बदबू से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. वरीय सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हड़ताल के कारण सफाई बाधित हुई है. सोमवार को भी छुट‍्टी है. इसको देखते रविवार को दिन सफाई की जायेगी. रविवार की सुबह से कर्मी सफाई में जुट जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें