मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीज के मौत के बाद इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी पर परिजनों का गुस्सा फूटा. परिजनों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया. इस दौरान गार्ड की बंदूक छीनने का भी प्रयास किया गया. आसपास के सुरक्षाकर्मी के आने के बाद मामला शांत हुआ. इस बीच लोग शव लेकर चले गये थे.
एसकेएमसीएच के गार्ड पर हमला
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीज के मौत के बाद इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी पर परिजनों का गुस्सा फूटा. परिजनों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया. इस दौरान गार्ड की बंदूक छीनने का भी प्रयास किया गया. आसपास के सुरक्षाकर्मी के आने के बाद […]
सुरक्षाकर्मी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बोचहां थाने के रुदहां गांव निवासी वैद्यनाथ ठाकुर (60) को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हालत में इमरजेंसी में लाया गया था. उसके साथ करीब चार दर्जन लोग थे. अधीक्षक के आदेश के अनुसार मरीज के साथ दो परिजन को ही अंदर जाने दिया गया. इसके बाद जिद्द करने पर एक और परिजन को अंदर जाने दिया गया. कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे.
वे गार्ड पर मरीज को अंदर जाने में देरी करने का आरोप लगा रहे थे.
कह रहे थे कि इलाज में देर होने से उनके मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद शव को गेट पर ही रख कर हंगामा करने लगे. आसपास से अन्य गार्ड के आने व पुलिस को बुलाने की सूचना पर सभी परिजन शव को लेकर लौट गये.
बंदूक छीनने का प्रयास
हादसे में घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
गार्ड पर जख्मी को इलाज के लिए अंदर ले जाने में देरी करने का आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है