एसकेएमसीएच की नर्सों से छेड़खानी का प्रयास
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में स्थानीय व मेडिकल छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद अब नर्स निशाने पर आ गयी हैं. शनिवार को ड्यूटी से घर लौटते समय कुछ मनचलों ने नर्सों से छेड़खानी का प्रयास किया गया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी-सहमी नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक से इसकी शिकायत […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में स्थानीय व मेडिकल छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद अब नर्स निशाने पर आ गयी हैं. शनिवार को ड्यूटी से घर लौटते समय कुछ मनचलों ने नर्सों से छेड़खानी का प्रयास किया गया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी-सहमी नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक से इसकी शिकायत की है.
ड्यूटी आने-जाने के समय कसते हैं फब्तियां : नर्सों ने कहा, जब वे ड्यूटी पर आती हैं, या घर लौटती हैं, तो रास्ते में कुछ स्थानीय युवक उन पर फब्तियां कसते हैं. इससे डरी-सहमी नर्स चुपचाप चले जाना ही मुनासिब समझती हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की है. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में नर्स द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि इस तरह की बात होगी, तो पुलिस को सूचित किया जायेगा. उसके बाद मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इधर, जूनियर डॉक्टर व एमबीबीएस छात्र हॉस्टल से बाहर निकल नहीं रहे हैं. मेडिकल में माहौल शांत होने के बावजूद उन्हें डर सता रहा है.
ड्यूटी पर तैनात जूनियर चिकित्सक कालीपट्टी लगा कर काम कर रहे हैं.
विरोध करने पर दी जान
से मारने की धमकी
नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक
से की शिकायत