पुलिस वाहन पर पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

कुढ़नी : छेड़खानी मामले में हेडमास्टर शत्रुघ्न पासवान को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में रविवार को कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें राहुल कुमार, राजा सहनी, मोहन सहनी, उमेश सहनी, प्रवीण साह, मनोज सहनी, सुधीर कुमार, विपिन कुमार, ललन सहनी, मासूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 6:29 AM

कुढ़नी : छेड़खानी मामले में हेडमास्टर शत्रुघ्न पासवान को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में रविवार को कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें राहुल कुमार, राजा सहनी, मोहन सहनी, उमेश सहनी, प्रवीण साह, मनोज सहनी, सुधीर कुमार, विपिन कुमार, ललन सहनी, मासूम राजा, उपेंद्र सहनी, रामजीवन सहनी, उपेंद्र सहनी, कामाख्या सहनी, रामफल साह, राजीव ठाकुर, कृष्णनंदन साह, सतीश कुमार व गंवसरा के पप्पू साह समेत पचास अज्ञात को आरोपित किया गया है.

ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मोहनपुर मध्य विद्यालय में हेडमास्टर को बंधक बनाकर पिटाई किये जाने की सूचना पर वे पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन (बीआर 06पीसी 9115) से गये थे. पुलिस को देखते ही आरोपितों ने वाहन पर पथराव कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया. पथराव में वाहन के पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इधर ओपी प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिये गये एचएम को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version