हाइटेंशन तार से ट्रैक्टर में लगी आग, चालक जख्मी

हादसा. नीचे लटके तार में चिपक गया था भूसा लदा ट्रैक्टर बोचहां के हनुमाननगर गांव में रविवार सुबह ट्रैक्टर में 11 हजार क्षमता का तार सटने से आग लग गयी. बेहोशी की हालत में चालक को अस्पताल में भरती कराया गया. बोचहां : हनुमाननगर गांव में रविवार की सुबह 11 हजार केवीए करंट वाले तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 6:30 AM

हादसा. नीचे लटके तार में चिपक गया था भूसा लदा ट्रैक्टर

बोचहां के हनुमाननगर गांव में रविवार सुबह ट्रैक्टर में 11 हजार क्षमता का तार सटने से आग लग गयी. बेहोशी की हालत में चालक को अस्पताल में भरती कराया गया.
बोचहां : हनुमाननगर गांव में रविवार की सुबह 11 हजार केवीए करंट वाले तार की चपेट में आने से भूसा लदे ट्रैक्टर में आग लग गयी. इसमें ट्रैक्टर चालक अम्मा गांव निवासी रिंकू सिंह भी जख्मी हो गया. स्थानीय एक जनप्रतिनिधि ने सूझबूझ से तार को अलग कर चालक की जान बचायी. जख्मी चालक को निजी अस्पताल में भरती कराया गया. वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि रिंकू सिंह भूसा लेकर लौट रहा था. हनुमाननगर गांव में काफी
नीचे लटके हाइ टेंशन तार ट्रैक्टर में सट गया. इसके साथ ही चक्के में आग लग गयी. चालक भी करंट के झटके से बेहोश हो गया. महज संयाेग था कि वहां खेत में पटवन कर रहे पंचायत समिति सदस्य शेर बहादुर सिंह की नजर पड़ गयी. उन्होंने झट से सूखी लकड़ी से तार को अलग कराया. चालक को नीचे उतार पंप सेट से जलते ट्रैक्टर पर पानी की बौछार कर दी. इस कारण ट्रैक्टर का चक्का जलकर रह गया. भूसे को भी क्षति पहुंची. इसके बाद बेहोशी की हालत में रिंकू सिंह को निजी अस्पताल भेजा गया. त्वरित चिकित्सा के बाद वहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. हालांकि उसके पांव की एक उंगली कट गयी.
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाइटेंशन तार काफी नीचे लटका हुआ है. लेकिन विभाग इससे बेखबर बना है. आज यदि घटनास्थल पर मौजूद पंचायत समिित सदस्य ने सूझबूझ से तुरंत प्रयास नहीं किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
घटनास्थल पर मौजूद पंसस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

Next Article

Exit mobile version