कैलाश भगत हत्याकांड में पांच को सजा
मुजफ्फरपुर : पुलिस कप्तान विवेक कुमार के सक्रियता से 28 साल पुराने कांटी के गोसाइपुर निवासी कैलास महतो हत्याकांड के पांच आरोपितों कपिल सहनी,वासुदेव सहनी,महेंद्र सहनी,अकलू सहनी और रामस्वरुप सहनी को एडीजे-2 प्रभाकर मिश्रा के कोर्ट से आजीवन कारावास व दस-दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा मिली है. कैलास भगत की हत्या 22 नवंबर 1989 […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस कप्तान विवेक कुमार के सक्रियता से 28 साल पुराने कांटी के गोसाइपुर निवासी कैलास महतो हत्याकांड के पांच आरोपितों कपिल सहनी,वासुदेव सहनी,महेंद्र सहनी,अकलू सहनी और रामस्वरुप सहनी को एडीजे-2 प्रभाकर मिश्रा के कोर्ट से आजीवन कारावास व दस-दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा मिली है.
कैलास भगत की हत्या 22 नवंबर 1989 को कांटी में हुई थी. घटना के दिन कैलास भगत कांटी पुराना चौक से सब्जी बेचकर अपने पुत्र राजेश्वर भगत व राजेंद्र भगत के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान अभियुक्तों ने बेरहमी से उसके साथ मारपीट की थी. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी.