मुजफ्फरपुर : हल्की हवा में भी बिजली आपूर्ति सिस्टम चरमरा जा रहा है. सोमवार को दोपहर में आयी तेज हवा व हल्की बारिश के बीच जिले का दोनों ग्रिड ठप हो गया. दोनों ग्रिड से कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. पूरा जिला ब्लैक आउट हो गया. हालांकि, 10-15 मिनट के बीच हवा के शांत होने के बाद ग्रिड से धीरे-धीरे फीडरों को दोबारा आपूर्ति बहाल किया जा सका. हालांकि, शहरी व ग्रामीण इलाके में जगह-जगह लोकल फॉल्ट हो जाने के कारण घंटों बिजली गुल रही. एसकेएमसीएच फीडर से जुड़े जीरोमाइल, शेखपुर, अहियापुर इलाके में दोपहर के तीन बजे तक बिजली गुल रही.
दस मिनट की तेज हवा में दिन भर गुल रही बिजली
मुजफ्फरपुर : हल्की हवा में भी बिजली आपूर्ति सिस्टम चरमरा जा रहा है. सोमवार को दोपहर में आयी तेज हवा व हल्की बारिश के बीच जिले का दोनों ग्रिड ठप हो गया. दोनों ग्रिड से कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. पूरा जिला ब्लैक आउट हो गया. हालांकि, 10-15 मिनट के बीच […]
आज पांच घंटे तक चार फीडरों की आपूर्ति रहेगी बाधित : पांच घंटे तक शहर व ग्रामीण इलाके से जुड़े पांच 33 केवीए फीडर की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी के मुताबिक फीडरों के मेंटेनेंस के कारण बुधवार को शहर के एमआइटी, एसकेएमसीएच व सीआरपीएफ फीडर की आपूर्ति सुबह दस से दोपहर के तीन बजे तक बंद रहेगी. इन सभी फीडरों को मेंटनेंस के कारण बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है