एजेंसीकर्मी के बैग से 1.29 लाख उड़ाये

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पंकज मार्केट स्थित एसबीआइ शाखा में रुपये जमा करने गये जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार के कर्मचारी अभिषेक के बैग से उचक्कों ने 1.29 लाख रुपये गायब कर दिये. मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. काजीमुहम्मदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 6:28 AM

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पंकज मार्केट स्थित एसबीआइ शाखा में रुपये जमा करने गये जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार के कर्मचारी अभिषेक के बैग से उचक्कों ने 1.29 लाख रुपये गायब कर दिये. मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काजीमुहम्मदपुर मझौलिया निवासी सुजीत कुमार जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. मंगलवार को उनका कर्मचारी अभिषेक कुमार कलेक्शन के ढाई लाख रुपये जमा करने के लिए दोपहर करीब सवा बजे एसबीआइ के पंकज मार्केट शाखा पहुंचा था. पीठ पर लटके बैग में रुपये का बंडल लिये वह टोकन के लिए कैश काउंटर के पास गया. वहां काफी भीड़ थी.
रुपये जमा कराने के लिए जब उसने बैग खोला, तो उसमें रखे 1.29 लाख रुपये गायब थे. इस घटना की सूचना उसने सुजीत कुमार को दी. उन्होंने बैंक पहुंच मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज खंगालने का आग्रह किया. फुटेज में अभिषेक के पीछे खड़े चार युवकों को चिह्नित कर लिया गया है.
पीड़ित अभिषेक ने इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में भी की है.
पंकज मार्केट एसबीआइ शाखा की घटना
जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का कर्मचारी है पीड़ित
कैश काउंटर के पास भीड़-भाड़ का फायदा उठा उचक्कों ने गायब किये रुपये
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है पुलिस

Next Article

Exit mobile version