चार घंटे तक एसएच-74 रहा जाम

साहेबगंज : एसएच 74 पर बुधवार को स्थानीय नीम चौक के पास ट्रक (यूपी 53 एच 0344 ) की ठोकर से बाइक सवार आनंदी छपरा निवासी सदीक अंसारी के पुत्र उमर अली (25) की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस कारण चार घंटे तक एसएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 7:16 AM

साहेबगंज : एसएच 74 पर बुधवार को स्थानीय नीम चौक के पास ट्रक (यूपी 53 एच 0344 ) की ठोकर से बाइक सवार आनंदी छपरा निवासी सदीक अंसारी के पुत्र उमर अली (25) की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस कारण चार घंटे तक एसएच पर आवागमन बाधित रहा. पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि की राशि देकर जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि उमर अली बाइक से नीम चौक स्थित ससुराल जा रहा था. चौक पर पूर्व से एक ऑटो खड़ी थी. बाइक सवार के बढ़ते ही चालक ने ऑटो स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया.

इससे बाइक में ऑटो से झटका लग गया. उमर नीचे गिर पड़ा. इतने में आये ट्रक ने उसे रौंद डाला. ट्रक चालक भाग निकला. वहीं पर उमर ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे लोगों ने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष नवीन कुमार समेत मुखिया अवधेश प्र गुप्ता, शंभु प्र सिंह, एसयूसीआइ नेता यादवलाल पटेल, जदयू नेता रामनरेश मालाकार आदि ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. सीओ ने आपदा राहत के रूप में चार लाख रुपये दिलाने का भरोसा दिलाया. मृतक की शादी वर्ष 2004 में वामपंथी नेता अजीमुल्लाह अंसारी की पुत्री से हुई थी. उसे चार पुत्री व एक पुत्र है. सबसे बड़ी पुत्री दस वर्ष की है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version