7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड्डन सहित छह आरोपित हुए पेश राजदेव हत्याकांड

मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में मुख्य आरोपित लड्डन मियां सहित छह आरोपित गुरुवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश हुए. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 18 मई निर्धारित की है. जो अन्य पांच आरोपित कोर्ट में पेश हुए वे हैं, सोनू कुमार गुप्ता, […]

मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में मुख्य आरोपित लड्डन मियां सहित छह आरोपित गुरुवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश हुए. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 18 मई निर्धारित की है. जो अन्य पांच आरोपित कोर्ट में पेश हुए वे हैं, सोनू कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, रिशु कुमार, रोहित कुमार सोनी व विजय कुमार गुप्ता. उन सभी को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए लाया गया.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लड्डन मियां, सोनू कुमार व रोहित कुमार सोनी ने जमानत अर्जी दाखिल की है. मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी.
सीवान सीजेएम कोर्ट में होगी सुनवाई : बीते दस अप्रैल को लड्डन मियां व सोनू को प्रोडक्शन वारंट पर सीवान के सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया था. लड्डन की पेशी 10 अप्रैल को व सोनी की 11 अप्रैल को होनी थी. पेशी के बाद उन दोनों को सीवान जेल ले जाया गया, लेकिन वहां के जेल प्रबंधन ने दोनों को वहां रखने से इनकार कर दिया. उसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा लाया गया. यहां भी जेल प्रबंधन ने उन्हें रखने से इनकार कर दिया.
आरोपित पक्ष के वकील शरद सिन्हा ने बताया कि उसके बाद दोनों को रात भर पुलिस अभिरक्षा में घुमाया गया. अंत में नगर थाना के हाजत में रखा गया. मामले में लड्डन मियां ने सुरक्षा व अपनी जान को खतरा बताते हुए सीवान जेलर के खिलाफ विशेष कोर्ट में 21 अप्रैल को अर्जी दी थी. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उसे सीवान सीजीएम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें